राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। उत्तरी भारत में एक्टिव होते पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण राज्य के उत्तरी हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है। जयपुर मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर से लगते एरिया में 9 फरवरी को बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। बारिश राजस्थान के उत्तरी हिस्से में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू बेल्ट में हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक केवल एक ही दिन बारिश होगी। राज्य में आज मौसम की स्थिति देखें तो जयपुर, करौली, अलवर, जोधपुर, बाड़मेर समेत कई जिलों में आज न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। अलवर में रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, चूरू, गंगानगर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इधर सीकर, कोटा, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर में न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। राजधानी जयपुर में आज मौसम पूरी तरह साफ है और तेज धूप निकली है। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी हुई, लेकिन सर्दी का असर आज भी बना रहा। मौसम विभाग की मानें तो इस साल फरवरी के महीने में न्यूनतम तापमान औसत या उससे नीचे बना रह सकता है।