पटवार परीक्षा भर्ती नकल प्रकरण का मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर। बीकानेर पटवार भर्ती 2021 नकल प्रकरण का मास्टर माइंड पौरव कालेर को पुलिस ने दबोचा। इनामी अपराधी को डीएसटी ने जोधपुर से दस्तयाब किया। गंगाशहर व जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज था प्रकरण । प्रकरण से जुड़े सही चेन से पुलिस गहनता से पूछताछ होगा।आईपीएस अमित कुमार के निर्देशन में कार्रवाई हो रही है। पौरव कालेर को पकडऩे में स्पेशल टीम के हैडकांस्टेबल दीपक यादव की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *