युवक के साथ मारपीट कर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की घटना आई सामने, आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नागौर। नागौर जिले के इंदास गांव में युवक के साथ मारपीट कर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की घटना सामने आई। इसके बाद आरोपी युवक को बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए। युवक खतरे से बाहर है। पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात लेन-देने के मामले को लेकर की गई। नागौर सदर थाना पुलिस के मुताबिक इंदास गांव में एक युवक जगदीश पुत्र मोहनराम को जलाने के मामले में पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया और 3 को गिरफ्तार कर लिया। जगदीश के साथ बदमाशों ने मारपीट की है। फिर जलाने की कोशिश की और बोलेरो गाड़ी में डालकर किडनैप कर ले गए। नागौर सीओ विनोद कुमार छींपा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस जांच में जुटी। 12 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को पकड़ लिया। पीडि़त जगदीश को पांचौड़ी थाना क्षेत्र के भोमासर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी सोहनलाल सारण, खुमाराम सिंवर और मुन्नालाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। नागौर सीओ विनोद कुमार छींपा ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे सोहन, खुमा व मुन्ना बोलेरो से इंदास गांव के चौराहे पर पहुंचे। वहां जगदीश के साथ मारपीट की। फिर उसे जलाने की कोशिश की और बोलेरो गाड़ी में जबरन डालकर साथ ले गए। ग्रामीणों ने सदर पुलिस को सूचना दी। सीओ विनोद कुमार छींपा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक तौर पर लेन-देन का विवाद सामने आया है। आगे की जांच में ही पता चल पाएगा कि कितनी रकम को लेकर विवाद शुरु हुआ था। तीनों आरोपियों में सोहनलाल सारण पुत्र चेतनराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी आथूणा बास, साधुना पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर, खुमाराम सिंवर पुत्र विशनाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी भदवासी, मुन्नालाल पुत्र रामाकिशन जाति जाट उम्र 33 साल निवासी खारीया को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *