(सुमित व्यास) बीकानेर। शहर की लचर सफाई व्यवस्था के चलते बीमारियां लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। कोरोना का डर अभी पूरी तरह से थमा नहीं अब डेंगू का डंक सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बीमारी ने घर-घर पांव पसार रखें है। इसके बावजूद गली-मोहल्लों में सफाई व्यवस्था बेपटरी है। कहीं सफाई कार्मिक नियमित नहीं पहुंचते तो, कहीं पर महज झाडू लगाकर इतिश्री की जा रही है। नालियां कचरे, गंदगी से अटी पड़ी है। पुराने नाले अर्से से साफ नहीं हुए। मच्छर जनित बीमारियों ने शहर को गिरफ्त में ले रखा है। जिम्मेवार विभाग अभी भी संसाधनों के अभाव का राग अलाप रहे हैं, नगर निगम के पास फॉगिंग मशीनें है, लेकिन वो जंग खा चुकी है। इसके चलते काम नहीं करती, तो स्वास्थ्य विभाग अभी योजना बनाकर काम करने का दम भर रहा है।
अटी है अस्पतालें…
विभाग दवा छिड़काव का दावा कर रहा है, तो सरकारी से लेकर निजी तक सभी अस्पतालों मे मरीजों का तांता लगा है। पीबीएम सरीखे संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त बैड नहीं है। डेंगू मरीजों की भरमार है। फैलती बीमारी और उससे बचाने के लिए किए जा रहे उपयों को लेकर जनप्रतिनिधि भी मौन है।