बीकानेर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोटडी भीलवाड़ा में ऑन लाइन बिलों में गड़बड़ी कर एक करोड़ का गबन करने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी मिलने पर प्रकरण में लिप्त एक वरिष्ठ सहायक को निलम्बित कर दिया है। इस कार्मिक पर आरोप है कि संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा बिलों में राशि परिवर्तन कर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन किया है।

शिक्षा निदेशक ने इस मामले में उक्त कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक भंवरलाल जाट को निलम्बित किया है। निदेशक के अनुसार उक्त प्रकरण में अप्रेल 2007 से अगस्त 2021 तक ऑनलाइन बिलों के माध्यम से 1 करोड़ 18 लाख 244 रुपए का गबन है। भंवरलाल अभी लेखा लिपिक का कार्य संधारित कर रहा था, इसके साथ ही प्रकरण में 6 तत्कालीन बीईईओ पद पर कार्यरत अधिकारियों एवं 3 मंत्रालयिक कर्मचारियों के खिलाफ सीसीए-16 के तहत आरोप पत्र जारी किए गए हैं, साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।

प्रकरण में अन्य छह अधिकारियों के राज्य सेवा से सेवानिवृत हो जाने के कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राज्यपाल से अनुमोदन प्राप्त कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।