सरकार का ऐतिहासिक फैसला देश को नई दिशा देगा

बीकानेर में भजपा सहित अनेक संगठनों ने व शहरवासियों ने जमू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद गुलाल उड़ा कर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने अपने कार्यालय के आगे देशभक्ति गीतों के साथ जश्न मनाया।

रांका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह का ऐतिहासिक फैसला देश को नई दिशा देगा। जो काम 70 सालों में नहीं हो सका वो मोदी सरकार ने करके दिखाया।

वहीं आईटी सेल प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, दुर्गासिंह शेखावत, मीना आसोपा, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, सहित कई पदाधिकारी व कार्यकता शामिल थे।

वहीं बीकानेर अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में आतिशबाजी कर, एक- दूसरे को मुंह मीठा करवाकर बधाईयां दी। अधिवक्ताओं ने बताया कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *