
नई दिल्ली। जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले नए टीकाकरण कार्यक्रमों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। 15 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण, हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए प्रीकाशन डोज और कामरेडिटी वाले 60 साल से ऊपर वाली आबादी के लिए ये गाइडलाइन जारी की गई हैं।
सरकार के अनुसार हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है, उन्हें 10 जनवरी से कोरोना की एक और डोज प्रदान की जाएगी। यह प्रीकाशन डोज कहलाएगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दूसरी डोज के 9 महीने पूरे होने के बाद ही प्रिकाशन डोज दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इन सभी को भारत बायोटेक कोवैक्सीन (Covaxin) की डोज दी जाएगी।
– प्रीकाशन डोज के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों (HCWs)और फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLWs) को जिन्हें पहले वैक्सीन की दो डोज दी जा चुकी हैं, उन्हें 10 जनवरी 2022 से कोरोना वैक्सीन की एक और खुराक प्रदान की जाएगी।
60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दो खुराक मिली हैं। इनको डाक्टर की सलाह पर ही प्रीकाशन डोज दी जाएगी। यह टीकाकरण 10 जनवरी, 2022 से शुरू होगा।
सरकार ने अपनी गाइडलाइन में यह भी बताया कि सभी नागरिक अपनी आय की स्थिति के बावजूद सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त टीका लगवाने के हकदार हैं। जो भुगतान करने की क्षमता रखते हैं उन्हें निजी अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
            







