बीकानेर। आरएलजी फाउंडेशन द्वारा शास्त्री नगर संस्थान परिसर में कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बताया की कोरोनाकाल में 2020-21 के दौरान आर एल जी ऑनलाइन पाठशाला कक्षाओं द्वारा हिंदी अंग्रेजी गणित नृत्य आर्ट एंड क्राफ्ट ड्राइंग पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्पोकन इंग्लिश इत्यादि की कक्षाएं आयोजित की गई। जिसमे देश भर के करीब 5000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को कला संस्कृति मनोरंजन व ज्ञानवर्धक स्वास्थ्यवर्धक गुर सिखाए गए। इन कक्षाओं में बीकानेर से करीब 120 छात्र-छात्राएं विजेता रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालसंत श्रीछैलविहारीजी महाराज ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने, संस्कृति से जुड़े रहने व स्वच्छता और शुद्धता से संबंधित महत्वपूर्ण विचार सांझा किए। बालसंत छैलविहारीजी महाराज द्वारा सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के सहयोगी डॉ राकेश रावत, राजेश गुप्ता, पवन भोजक व कौशलेश गोस्वामी ने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए एवं संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संचालन सुनीता भोजक व सरिता गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नितेश आसदेव, नंदनंदिनी, सुरेंद्र जोशी व पुखराज मेघवाल की सहभागिता रही।