दुकान के बाहर खड़ी महिला की चेन छीनकर ले जाने का मामला सामने आया, पढ़े खबर

अजमेर। में अपनी दुकान के बाहर खड़ी महिला के गले पर झपट्‌टा मार दो तोला सोने की चेन छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता व उसके बेटे ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन मोटरसाइकिल लेकर खडे़ दूसरे साथी के साथ फरार हो गया। पास ही मकान में लगे सीसीटीवी में भागते हुए आरोपियों के फुटेज कैद हुए है, लेकिन साफ नहीं है। पीड़िता की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलखनन्दा कॉलोनी माहेश्वरी स्कुल के पीछे वैशाली नगर अजमेर निवासी अर्चना गर्ग पत्नी चन्द्रकान्त गर्ग (45) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह साढे़ आठ बजे करीब अपनी दुकान मनोरथ किराणा स्टोर के बाहर ही खडी थी। एक लड़का अचानक नजदीक आया और गले पर झपटटा मार कर सोने की चैन तोड़कर भाग गया। चिल्लाई तो उसके बेटे प्रशान्त ने भागकर उसका पीछा किया, लेकिन वह अल्का गोधा के मकान के पास मोटरसाईकिल लेकर खडे़ दूसरे साथी के साथ फरार हो गया। दोनों लडकों की उम्र 20 से 25 वर्ष की है। अत: कार्रवाई की जाए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक बुधाराम को सौंपी है।

आसपास में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं

पीड़िता सहित क्षेत्रवासी व पुलिस ने वारदात के बाद आरोपियों की तलाश भी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी युवक अपने साथी की बाइक पर फरार हुआ। सीसीटीवी में भागते हुए तो नजर आए लेकिन उसमें तस्वीर भी साफ नहीं है। अचानक हुई घटना के कारण पीड़िता व उसके परिजन बाइक के नम्बर भी नहीं देख पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *