जयपुर। कोरोना संक्रमण की की रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं कोविड प्रोटोकॉल की पालना शक्ति से करने की हिदायत दी है। हालांकि फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की सरकार की मंशा नहीं है। गहलोत ने कहा कि आजीविका सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए जरूरी है कि हम सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनने, हाथ धोने जैसे कोविड अनुशासन की आवश्यक रूप से पालना की जाए।

अगर लोग लापरवाही करेंगे तो सरकार और भी सख्त कदम उठाएगी। गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीसी से धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब कोरोना संक्रमण आया तो सभी वर्गों ने आगे बढ़कर इस चुनौती से सामना करने में सहयोग किया।

विभाग सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर करीब 3 हजार हो गई है। कुछ दिनों से प्रतिदिन पाॅजिटिव केसज लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 402 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं।

हम अभी सेफ : दूसरे कई शहरों में दोबारा लगाना पड़ रहा है लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। राजस्थान में भी पाॅजिटिव केस बढे़ हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण दुनिया के कई देशों और भारत के कई शहरों में तो फिर से लाॅकडाउन लगाना पड़ा है। प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं बने। हमारी आजीविका सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए जरूरी है कि हम सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनने आदि नियमों की पालना करें।