सड़क पर खेलते बच्चों को बस ने रौंदा, बच्चे की हुई मौत, पढ़े खबर

जयपुर, ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हुई एक बस का कहर देखने को मिला है। सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को मिनी बस ने बुरी तरह रौंद डाला। एक्सीडेंट में तीसरी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, साथ खेल रही बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। बस की चपेट में एक महिला भी आ गई जो बच्चों की बॉल ढूंढने में मदद कर रही थी। बच्चों को कुचलते हुए बस खाली प्लॉट में घुस गई। घटना से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बुरी तरह से पीट दिया। घटना जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि रघुनाथपुरी के रहने वाले सुरेंद्र का बेटा अक्षित (8) और उनके किराएदार की बेटी अनुष्का (8) घर के सामने खेल रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में आई मिनी बस ने दोनों बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में पताशी का ठेला लगाने वाली एक महिला मूर्ति रजक भी बुरी तरह घायल हो गई। तीनों घायलों को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अक्षित को मृत घोषित कर दिया।

बॉल ढूंढ रहे थे बच्चे
जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे दोनों बच्चे घर के सामने बॉल ढूंढ रहे थे। इसी दौरान पताशी बेच रही मूर्ति भी उनकी मदद करने के लिए आ गई। इस दौरान तेज रफ्तार से आई बस ने तीनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद तेज धमाके की आवाज से कॉलोनी में हंगामा मच गया। आसपास के लोगों ने बस ड्राइवर बलराम मीणा को पकड़कर बुरी तरह से पीटा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले किया गया।

इकलौता बेटा था अक्षित
एक्सीडेंट में मरने वाला बच्चा अक्षित परिवार का एकलौता बेटा था। अक्षित के पिता सुरेंद्र मूलरूप से दौसा के रहने वाले हैं। वह जयपुर में पिछले कुछ सालों से एक मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहे हैं। वहीं, हादसे में घायल महिला मूर्ति रजक एमपी की रहने वाली है। दोनों घायलों को डॉक्टरों ने एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

शराब के नशे में था ड्राइवर
सांगानेर थाने के एएसआई गोपाल ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 304 और 308 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपी ड्राइवर को कल रात गिरफ्तार किया गया था जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बच्चे का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में था। उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *