कोलायत/बीकानेर(धर्मेश पुष्करणा) कोलायत उपखंड मुख्यालय पर तालुका विधिक सेवा समिति कोलायत अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल के निर्देशानुसार कोलायत सरोवर के पास कपिल उद्यान में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें अधिवक्ता अरुण राठौड़ एवं नरेंद्र सिंह शेखावत ने दलितों के अधिकारों संबंधित कानून की जानकारी दी गई । श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाने ओर उससे मिलने वाले सरकारी लाभ एवं सरकार की योजनाओ के बारे में बताया गया। अधिवक्ता अरुण राठौड़ ,नरेंद्र सिंह, सचिव किशन बिस्सा ,मनीराम, नारायण कुमार द्वार लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के उपाय बताए गए । साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की जानकारी दी गई। इस दौरान कन्हैया लाल सहायक ने पेम्पलेट वितरण कर लोगो को जागरूक किया।