बीकानेर। कस्बे में आज शाम श्रीडूंगरगढ थाने के सामने ट्रक से स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गयी। गनीमत रही की स्विफ्ट में सवार चार सवारियों में से एक को मामूली चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रही थी और ट्रक पुलिस थाने से ही बाहर निकल रहा था। इस ट्रक को चार दिन पहले ही 50 सवारी ले जाते हुए कितासर में पलट जाने के कारण पुलिस ने जब्त किया था। आज ट्रक मालिक उसे जमानत पर छुड़वा कर ले ही जा रहा था की ट्रक कार से टकरा गया। ट्रक व कार दोनों को थाने में ही खड़ा कर लिया गया है। स्विफ्ट में बीकानेर निवासी लाडनु में अपने मित्र की माताजी के अंतिम संस्कार में भाग लेकर वापस बीकानेर लौट रहे थे। सोमवार सुबह ही एक ट्रक गोपाल होटल के सामने डिवाइडर की दीवार तोड़ कर डिवाइडर में घुस गया व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। नींद में झूल रहे ड्राइवर के सामने कोई वाहन आ जाता तो निश्चित ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था। रोजाना हो रहे हादसों से क्षेत्रवासी सहमे हुए है
Related Posts
प्रतिबंधित दवाईयां बेचता धरा गया झोलाछाप चिकित्सक
बीकानेर। जिले के खाजूवाला में ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी ने एक झोलाछाप चिकित्सक पर कार्यवाही करते…
बैक में चोरी का प्रयास विफल
बीकानेर। भारतीय स्टेट बैक बीकानेर की शाखा में कोई अज्ञात व्यक्ति घुस गया। ये तो…
जेठ पर लगाया महिला ने दुष्कर्म का आरोप
बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके…
