
श्रीगंगानगर, रीट परीक्षा के दूसरे जिले के 33 सेंटर पर सुबह ठीक दस बजे परीक्षा शुरू हुई। इससे पहले कैंडिडेट पहुंचने का क्रम सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गया। सेंटर्स पर कैंडिडेट्स को एक-एक कर प्रवेश करवाया गया। इस दौरान उनकी पूरी जांच की गई। दूसरे दिन भी सेंटर पर जबर्दस्त सख्ती नजर आई। महिला कैंडिडेट्स को बिना दुपट्टे सेंटर्स पर प्रवेश करवाया गया वहीं चूड़ियां, गहने आदि भी सेंटर्स के बाहर ही उतरवा लिए गए। पारदर्शी पैन नहीं होने की स्थिति में कई लोगों ने अपने पैन भी सेंटर के बाहर छोड़कर नए पैन खरीदे।
सेंटर के बाहर रबड़ बैंड की व्यवस्था
शहर के एसजीएन खालसा कॉलेज सेंटर के बाहर ऐसी महिला कैंडिडेट्स के लिए व्यवस्था की गई जो बालों में हेयर क्लिप लगाकर आई थी। इन्हें रबड़ बैंड उपलब्ध करवाए गए। इसके साथ ही यहां सेंटर पर बैग भी जमा किए और इसके लिए कोई राशि नहीं ली गई।
बटन वाला शर्ट उतरवाया
खालसा कॉलेज सेंटर पर ही एक युवक को बटन वाला शर्ट पहने होने के कारण बनियान पहनकर परीक्षा देनी पड़ी। इस कैंडिडेट ने सेंटर प्रबंधन से टीशर्ट का प्रबंध करवा देने के लिए कहा लेकिन इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई। ऐसे में इसे बनियान में ही परीक्षा देनी पड़ी। वहीं एक महिला कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट्स में कमी होने पर वह गेट पर इंतजार करती दिखी। इस दौरान उसके पति ने दस्तावेज की फोटो कॉपी उपलब्ध करवाई वहीं उसकी करीब दस साल की बिटिया गेट पर मां का दुपट्टा और चप्पलें लेकर खड़ी रही।
कुछ कैंडिडेट पहुंचे देरी से
रविवार को दूसरे दिन भी कई कैंडिडेट्स देरी से पहुंचे। इन कैंडिडेट्स ने देरी से पहुंचने के बाद सेंटर के बाहर देर तक गुहार लगाई और महिला कैंडिडेट्स रोने लगी लेकिन पुलिस कर्मियों और सेंटर मैनेजमेंट ने उनको प्रवेश से साफ इनकार कर दिया।
पहली पारी में 13628 ने दी परीक्षा
रविवार को पहली पारी में 14252 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। इसमें 13628 उपस्थित रहे। वहीं 624 कैंडिडेट्स एब्सेंट रहे। परीक्षा शुरू होने के साथ ही कर्मचारी इसके लिए बनाए कंट्रोल रूम में डाटा कलेक्ट करने में जुट गए। परीक्षा शनिवार और रविवार दोनों दिन दो पारियों में रखी गई है।