36 नये पोजेटिव केस सहित प्रदेश का आंकड़ा 2221 पंहुचा

जयपुर। राजस्थान में आज 36 नए पोजेटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 2221 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है। रविवार को एक ही दिन में 6 लोगों की मौत हुई। इनमें 2 मृतक जयपुर,सीकर,भरतपुर व जोधपुर के 1-1 एवं आगरा के मूल निवासी एक व्यक्ति की मौत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। महिला की जोधपुर में मौत हुई। प्रदेश में रविवार को 69 नये केस सामने आए। इस तरह प्रदेश में अब तक 2221 संक्रमित मामले सामने आए हैं।
राज्य में राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने दावा किया कि 14 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण फैलने के हालात पर काबू पाया गया है । कोरोना की वृद्धि दर में कमी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर कोराना संक्रमण की दर शुरूआत की स्थिति में होता तो वर्तमान में पॉजिटिव केस की संख्या 3400 के करीब होती। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन साढ़े चार हजार सैंपल लिए जा रहे हैं । सरकार के पास 5,256 प्रतिदिन सैंपल टेस्ट करने की कैपिसटी है। कोबोस- 8800 मशीन खरीदने का ऑर्डर दे दिया गया है । इन मशीनों के आने के बाद टेस्टिंग कैपिसटी बढ़ जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *