महिला नेता वीडियो वायरल करने के केस में एसओजी ने नोखा से किया गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर की एक महिला नेता का एक फेक वीडियो वायरल करने के मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बीकानेर के नोखा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। स्ह्रत्र की अजमेर चौकी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल ने बताया कि महिला जन प्रतिनिधि का एक फेक अश्लील वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में महिला जनप्रतिनिधि को बदनाम किया गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया गया। इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी। मित्तल ने बताया कि इस आरोप में रामरतन कड़वासरा को नोखा से गिरफ्तार किया गया है। कड़वासरा को जयपुर कोर्ट में मंगलवार को ही पेश कर दिया गया। जहां से उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *