समाजिक न्याय आपके द्वार जिला कलक्टर ने सभी सरपंचों को लिखा पत्र

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जिले के सभी सरपंचों को पत्र भेजकर 1 अप्रैल से जिले में प्रारम्भ होने वाले ‘सामाजिक न्याय आपके द्वार’ अभियान में भागीदारी का आह्वान किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पात्र एवं किसी भी कारण से अब तक इस योजना का लाभ लेने से वंचित रहे परिवारों अथवा व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। इसके लिए 1 से 30 अप्रैल तक ग्राम विकास अधिकारी, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत शिक्षा सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। सर्वे के दौरान ही नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए कहा जाएगा तथा पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसे अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए उन्होंने जिले के सभी 367 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को पत्र भेजकर उनके सहयोग को वांछनीय बताया है और भागीदारी का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *