एसकेआरएयू: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और एसकेआरएयू सहित 23 विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय सहित 23 विश्वविद्यालयों और रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के मध्य राजभवन जयपुर में सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। माननीय कुलाधिपति व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राजभवन में रेडक्रॉस सोसायटी और विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आर पी सिंह ने बताया की इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार रेडक्रॉस और विश्वविद्यालय आपदाओं और जोखिम में रोकथाम-राहत कार्य, जल स्वच्छता एवं सफाई प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रबंधन, पारिस्थितिकी आधारित कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं और रक्तदान के बारे में प्रेरणा लाने लिए आपसी सहयोग से कार्य करेंगे। इससे विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी रेडक्रॉस की प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों का विस्तार होगा। कार्यक्रम के दौरान माननीय कुलाधिपति व राज्यपाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की और रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान की नई वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में कुलपतिगण, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, विशेषाधिकारी और रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *