सिंह होंगे लोकपाल, ग्रहण किया कार्यभार

बीकानेर। किशोर सिंह राठौड जिले में मनरेगा के लोकपाल होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार श्रीकोलायत निवासी किशोर सिंह को 2 वर्ष के लिए लोकपाल नियुक्त किया है। यह नियुक्ति चयनित व्यक्ति द्वारा 68 वर्ष की आयु प्राप्त करने अथवा दो वर्ष की अवधि, जो भी पहले हो, तक के लिए हुई है। वर्तमान में यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए होगी, जिसे मूल्यांकन के आधार पर एक वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकेगा। सिंह ने जिला परिषद में जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष लोकपाल पद का कार्यग्रहण कर लिया है। लगभग दो साल से जिला परिषद में मनरेगा लोकपाल पद रिक्त चल रहा था। पूर्व में इस पद पर कार्यरत लोकपाल सुधा शर्मा का कार्यकाल अक्टूबर 2020 में पूरा हो गया था।सिंह ने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एव जांच कर निस्तारण करेंगे। इससे मनरेगा के कार्यो में पारदर्शिता आएगी व आम जन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *