बीकानेर। श्री बीकानेर (मोक्षधाम) में गुरुवार को दिन दहाड़े लगातार तीन दिनों में दूसरी बार चोरी हो गई। अज्ञात चोर 6 जनवरी को मृतकों के दाह संस्कार में लाए गए बर्तनों को तथा गुरुवार को दाह संस्कार में आने वाले लोगों की ओर से दान पात्र में डाले गए करीब 5 हजार से अधिक राशि और चांदी के 6-7 सिक्कें व 100 पतंगों को लेकर चले गए। चोरी की सूचना नया शहर पुलिस थाना में 7 व 9 जनवरी को दी गई। गुरुवार को नया शहर थाने की उप निरीक्षक पिंकी गंगवाल ने चोरी स्थल का मौका मुआयना किया तथा आस पास के लोगों और बगीची ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश लाल सोनी व सचिव विजय राज डांवर से चोरी की विस्तृत जानकारी ली। बगीची के ट्रस्टियों ने बताया कि 6 जनवरी को पीतल, कांसे आदि के बर्तन और गुरुवार को सुबह साढ़े नौ से पांच बजे के बीच की गई चोरी के दौरान चांदी के सिक्के, करीब 5-7 हजार रुपए अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। चोरों ने श्मशान के कार्यालय, निज गेट के भी तालों को तोड़ लिया । चोरी के दौरान श्मशान के सभी दरवाजों को बंद कर निकल गए। बगीची के सचिव विजय राज डांवर आस पड़ौस से किसी तरह बगीची में जाकर दरवाजे खोले । मंगलवार को नया शहर थाने के अधिकारी रामचन्द्र ने चोरी की जांच की थीं।