बीकानेर। शहर में लगातार बिगड़ रही सफाई व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार अलसुबह निगम भंडार पहुँचे कांग्रेस पार्षदों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने भंडार गेट के आगे धरना लगाकर सफाई वाहनों को रोका। पार्षदों का रोष है कि एक ओर शहर में स्वच्छता सर्वक्षण के नाम पर रेटिंग सुधार की बात की जा रही है। वही दूसरी ओर महापौर पूर्वी विधानसभा के उन इलाकों की सफाई की नोटकी कर रही है। जो पहले से ही साफ सुथरे है।शहर के भीतरी इलाको में सफाई व्यवस्था चौपट है। इस ओर महापौर का कोई ध्यान नही है। ऐसे में स्वच्छता रेटिंग बढ़ाने की बातें बेमानी लगती है। पार्षद शिवशंकर बिस्सा का आरोप है कि पिछले एक माह के कार्यकाल में महापौर ने पूरे शहर की सफाई अव्यवस्था का जायजा लेना तक उचित नही समझा। महापौर सभी पार्षदों से सहयोग की उम्मीद करती है। परंतु पूर्व ओर पश्चिम विधानसभा वार्ड का भेदभाव कर अपनी मानसिकता का परिचय दे रही है। जो न्यायसंगत नही। इस अवसर पर जावेद पडि़हार,आनंद सिंह सोढा, शांतिलाल मोदी,प्रफुल्ल हटीला सहित अनेक पार्षद शामिल रहे।