देवेन्द्र वाणी न्यूज, बीकानेर। शहर माहेश्वरी सभा व लाॅयस क्लब सयुक्त रूप से स्वगीय नगवल राठाी के प्रथम पुण्यतिथी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर के व्यवसायी स्व.नवल राठी ने माहेश्वरी समाज में प्रतिष्ठि व्यक्ति थे। वे अपने समाज की माहेश्वरी सभा तथा लाॅयस क्लब में सक्रियता से कार्य कर अपनी अमिर पहचान बनाई। गत वर्ष राठी का निधन हो गया। उनकी याद में जस्सुसर गेट स्थित माहेश्वरी भवन में 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का अयोजन समाज के व्यक्तियों द्वारा किया जायेंगा।
स्व. नवल राठी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान, पढ़े खबर
