अजमेर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 मार्च से शुरू होने वाली सीनियर सैकंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हैं। सीनियर सैकंडरी परीक्षा में करीब 8 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों के रोल नंबर, परीक्षार्थी का नाम, उसके माता पिता का नाम,परीक्षार्थी के चयनित विषय, सहित अन्य जानकारी वेबसाइट पर मौजूद हैं।