लूणकरनसर में सड़क हादसा:तीन की मौत,अन्य घायल

बीकानेर। गांव के ही एक परिवार के विवाह समारोह में हिस्सा लेने लूणकरनसर जा रहे बारह जनों से भी बोलेरो गाड़ी ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। इनमें सात को बीकानेर के PBM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह ट्रक के अंदर जा घुसा। हंसेरा में रहने वाले एक परिवार का विवाह समारोह गांव से दूर लूणकरनसर कस्बे में आयोजित किया गया। इस समारोह में बोलेरा में क्षमता से अधिक बारह लोग सवार होकर जा रहे थे। दुलमेरा स्टेशन के पास बोलेरो चला रहे युवक ने ट्रक से आगे निकलने के लिए उसे ओवरटेक किया। उसे यह नहीं पता था कि दूसरी साइड से भी एक ट्रक आ रहा है। स्पीड तेज होने के कारण सीधे सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़े। हादसे में आवाज इतनी तेज आई कि आसपास होटल पर बैठे लोग दौड़कर आए। घटना के कुछ ही देर में स्थानीय लोगों ने घायलों को बीकानेर पहुंचा दिया, लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में सत्तर साल के बलदेव सिंह, 25 साल के सहीराम और 35 साल के उदाराम व 20 साल के नौरंगलाल आगे बैठे थे, इसलिए उनके ज्यादा चोट आई। इन्हें गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नौरंगलाल की हालत अभी गंभीर है। तीन अन्य की इस हादसे में मौत हो गई। इनके शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं, जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे में बीरबल (50) हंसेरा,श्रवण मूंढ (35) हंसेरा, ओकारनाथ हंसेरा, सुरेन्द्र (7), आसनाथ (30) हंसेरा को लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। राकेश नाथ (20) हंसेरा व मनोज नाथ (20) भी घायल हो गए।

क्षमता से ज्यादा सवारी

इस बोलेरो में क्षमता से अधिक सवारियां थी। बताया जा रहा है कि चालक के पास भी एक के बजाय दो लोग बैठे थे। वहीं पीछे भी सीट से ज्यादा लोग बिठाए गए थे। ऐसे में हादसे में ज्यादा लोग घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *