बीकानेर। परीक्षाओं में पर्चा लीक या धांधली की शिकायतें अब आम हो चली है। रीट परीक्षा में बड़े पैमाने में गड़बड़ी सामने आने के बाद अब कनिष्ट अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 में व्यापक स्तर पर धांधली को लेकर अभ्यार्थियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। अभ्यार्थियों का आरोप था कि 29 दिसम्बर 2020 को आयोजित डिग्री स्तर का पेपर तो लीक के चलते रद्द कर दिया गया। लेकिन डिप्लोमा स्तर का पेपर रद्द नहीं किया गया। जबकि एसओजी ने जांच के दौरान प्रिंटिंग पे्रस से पेपर लीक होना माना था। यहीं नहीं 11 प्रश्न डिलीट होने के बाद कट ऑफ में भी अंतर आया। ऐसे में पेपर में शामिल विद्यार्थियों के साथ धोखा हुआ है। प्रदर्शनकारियों पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।