इस इलाके के निवासी पी रहे है गंदा पानी, अधिकारी नींद में

बीकानेर। एक तरफ पूरे शहर में डेंगू ने अपना पैर पसरा रखे है डेंगू से अस्पतालों में रोजाना भीड़ देखा जा सकती है लोगों को भर्ती करने की जगह नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ घरों में जाने वाली पीने का पानी इतना गंदा व बदूबदार जा रहा है जिसको आमजन पी नहीं सकता और अगर किसी तरह पी लिया तो वो बीमारी की चपेट में आयेगा। शहर के जोशीवाड़ा इलाके में पिछले चार पांच दिन से काला पानी आ रहा है क्षेत्रवासियों ने कई बार इसकी शिकायत की सीवर लाइन को चैक कर लेवें और साथ में जलदाय विभाग को भी सूचना दी लेकिन यह बीकानेर शहर में काम कौन करें अगर कोई बीमार होता है तो हो जाये कोई मरता है तो मर जाये लेकिन काम नहीं करना है। इतनी शिकायतें होने के बावजूद भी आज तक यह समस्य ठीक नहीं हुई और लोग मजबूरी में गंदा पानी पीने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *