तीन दिन में 18 पॉजिटिव के बाद शनिवार को कोरोना से मिली राहत

बीकानेर।पिछले तीन दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना रोगियों की चिंता के बीच शनिवार सुबह अच्छी खबर आई है कि पिछले चौबीस घंटे में कोई नया केस सामने नहीं आया है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने शून्य पॉजिटिव की रिपोर्ट जारी की है। वहीं पहले से एक्टिव 34 केस में से सात की रिकवरी होने से भी राहत मिली है।कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर में करीब एक हजार कोरोना लोगों ने जांच करवाई थी, जिसमें कोई नया पॉजिटिव सामने नहीं आया है। वहीं सात रोगी पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। इनमें मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले परिवार के सदस्य शामिल है। अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 27 रह गई है। इनमें दो पीबीएम अस्पताल में अब तक भर्ती है जबकि 25 को घर पर ही होम क्वारेंटाइन किया हुआ है।बीकानेर में कैलाशपुरी, लक्ष्मी विहार, करमीसर रोड के साथ अब कानासर गांव में भी कोरोना रोगी मिल रहे हैं। इसके अलावा नोखा में तीन केस पॉजिटिव है। इन सभी एरिया में कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक कोई खास व्यवस्था नहीं हो रही है। उधर, जिला कलक्टर ने हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो कोरोना पीडि़तों के घर तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट लें। उन्हें दवा पहुंचाने का काम स्वास्थ्य कर्मी करें। कोरोना रोगी पर पूरी नजर रखी जाए कि वो बाहर नहीं निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *