
जयपुर, राजस्थान में मानसून ने इस बार जुलाई के 29 दिन में ही पूरे राज्य को भिगो दिया। पश्चिमी राजस्थान (जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली, जालोर) में इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई। श्रीगंगानगर और जोधपुर जैसे इलाकों में बचाव के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। इस साल जुलाई में 11 सालों में सबसे अधिक 266MM बारिश हुई है। इससे पहले साल 2015 में 262MM और साल 2017 में 252MM बरसात जुलाई में होने का रिकॉर्ड बना था। अभी बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन मौसम केंद्र के अनुसार अगस्त के शुरुआती सप्ताह में सात दिन के लिए मानसून दोबारा एक्टिव होगा।
79 बांधों में पानी आया
राज्य में अच्छी बारिश के कारण इस बार कई बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई। मानसून आने से पहले यानी 30 जून तक प्रदेश के 716 में से केवल 2 ही बांध थे, जो पूरी तरह भरे थे, लेकिन अब 29 दिन के अंदर ये संख्या बढ़कर 79 हो गई यानी 11 फीसदी बांध लबालब हो गए। वहीं, 248 बांध अब भी सूखे पड़े है।
अच्छी बारिश के दो कारण
एक्टिव मानसून: इस बार मानसून एंट्री करने के बाद से लगातार एक्टिव मोड पर रहा है यानी इस बार मानसून में एक बार भी ब्रेक नहीं लगा। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आनी वाली मानसून ब्रांच भी दोनों एक्टिव रही है।
ट्रफ लाइन: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन नॉर्मल पोजिशिन यानी नॉर्थ की तरफ रहती है। लेकिन, इस बार यह खिसक कर साउथ वर्ड पोजिशन की तरफ आ गई थी। यही कारण रहा कि इस बार अच्छी बारिश हुई है।
इन जिलों का कोटा पूरा
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर और जोधपुर जिले में इस बार हुई बारिश ने पूरे मानसून सीजन का कोटा पूरा कर दिया है। जोधपुर और श्रीगांगनगर में बारिश से एक बार के लिए हालात बिगड़ गए थे। दोनों शहरों में सेना को बुलाना पड़ा। जोधपुर में तीन दिन तक स्कूलों की छुटि्टयां कर दी गई थीं।
चार जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात
जोधपुर, गंगानगर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले ऐसे है जहां कुछ एरिया में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां पिछले दिनों 24 से 48 घंटे के दौरान 200MM (8 इंच) तक बरसात हुई। सर्वाधिक प्रभावित एरिया जोधपुर का रहा, जहां तेज बरसात में 30 से अधिक कॉलोनियां जलमग्न हो गई और सेना को मोर्चा संभालना पड़ा।
सामान्य से अब तक 66 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में 1 जून से 29 जुलाई तक सामान्य से 66 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। पूरे राज्य में इस सीजन में अब तक 320.8 MM बारिश हो चुकी है, जबकि 29 जुलाई तक सामान्यतः 193.7MM हाेती है। राज्य में अब तक एक भी ऐसा जिला नहीं है जहां औसत से कम बारिश हुई हो।
आगे क्या: मौसम एक्सपर्ट के अनुसार अभी कुछ दिनों के लिए बारिश होने की संभावना कम है। आगे 3 से 4 अगस्त के बीच मानसून एक्टिव होगा। जो करीब 10 अगस्त तक एक्टिव मोड पर रहेगा।