जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (टीएसपी नान टीएसपी) (कार्मिक क -4/2विभाग )संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के साक्षात्कार की तारीख जारी कर दी है। साक्षात्कार 21 जून से शुरू होंगे, इसमें शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना होगा। आरएएस परीक्षा 2018 के पदों के लिए शेष अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 21 जून से 13 जुलाई तक होंगे। गौरतलब है कि पहले चरण में 300 अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 26 मार्च तक आयोजित किए गए थे। जबकि इसके बाद अगले चरण के साक्षात्कार 19 अप्रेल से शुरू होने थे जिन्हें कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए 16 अप्रेल को स्थगित कर दिया गया।

19 अप्रैल को कर दिए थे स्थगित

आयोग ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए RAS 2018 के 3 से 7 मई तक के इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे। ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी बीमारी की वजह से RAS के इंटरव्यू स्थगित किए गए। इससे पूर्व आयोग द्वारा 19 से 30 अप्रैल तक के इंटरव्यू 16 अप्रैल को ही स्थगित कर दिए गए थे। RAS 2018 के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू हुए थे। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित किए गए। दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे होने थे।