सरपंच के भाई की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने मानपुर थाने का घेराव किया। कुछ ग्रामीण थाने में घुसने लगे तो पुलिस ने गेट बंद कर लिया। - Dainik Bhaskar

दौसा जिले के कालवान गांव में क्रशर प्लांट में तोड़फोड़ और मारपीट मामले में अल सुबह पुलिस ने गांव में दबिश दी। इस दौरान तीन थानों की गांव पहुंची। वहां से कालवान गांव के सरपंच के भाई प्रकाश मीना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की दबिश से गुस्साए ग्रामीणों ने मानपुर थाने को घेर लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचे। नाराज ग्रामीणों को देखकर पुलिस ने थाने के गेट बंद कर लिए।

सरपंच मीरा मीणा ने आरोप लगाया कि अल सुबह पुलिस की 7 गाड़ियां आई थीं। यह बिना किसी वारंट के भाई को उठा ले गईं। इसके साथ सरपंच ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। साथ ही कलेक्ट्रेट पर धरना देने की भी चेतावनी दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव से दौसा के लिए रवाना हो गए।

पहाड़ों में अवैध खनन का विरोध कर रहे थे ग्रामीण
कालवान के पहाड़ों में अवैध खनन एवं अतिक्रमण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने 7 दिन पहले देर रात क्रशर प्लांट पर हमला बोल दिया था। उन्होंने कार्यालय, गाड़ियों व मशीनों में तोड़फोड़ करके प्लांट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। क्रशर संचालक व कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की थी। मारपीट में क्रशर संचालक सहित तीन लोग घायल हो गए थे।

सरपंच के भाई की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया।
सरपंच के भाई की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया।

अवैध खनन और अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीण 15 दिन से धरने पर बैठे थे
गांव के पहाड़ों में अवैध खनन और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा के आश्वासन के बाद 11 जनवरी को 15 दिन बाद धरना खत्म किया था। ग्रामीणों के विरोध के चलते ही एसडीएम के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने सीमा ज्ञान करवाकर सरकारी एवं कृषि भूमि पर संचालित आठ क्रशर प्लांट पर मेटेरियल सीज करने की कार्रवाई की थी। लेकिन 17 जनवरी की रात फिर से ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया था। इसके बाद 19 जनवरी को प्लांट पर धावा बोल दिया था।

ग्रामीणों ने बेरिकेडिंग गिराकर रोड पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने बेरिकेडिंग गिराकर रोड पर जाम लगा दिया।
ग्रामीण थाने में घुसे तो पुलिस ने गेट बंद कर दिए।
ग्रामीण थाने में घुसे तो पुलिस ने गेट बंद कर दिए।