बीकानेर। जमनादास कल्ला स्वांग मैरी ख्याल चौमासा रम्मत का श्रीगणेश रम्मत संरक्षक किसनलाल ओझा ऊर्फ मींडा महाराज वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट मदन गोपाल व्यास के संरक्षण में शुरू हुआ। पं. शत्रुधन द्वारा विधि विधान से श्रीगणेश सरस्वती व नगाडा पूजन करवाया गया। इस अवसर पर श्यामसुन्दर, राजकुमार, शानू, रवि, नानू बंटी राममूर्ति, श्यामजी गौरीशंकर उपस्थित रहे।
माँ सरस्वती व नगाडा पूजन के साथ रम्मत रियाज का हुवा श्रीगणेश
