जरूरतमंदों के लिए देवदूत बन कार्य कर रही है राजीव यूथ क्लब

बीकानेर। जब भी शहर मे कोई समस्या आती है तो राजीव यूथ क्लब देवदूत बनकर उतरती है । अब जब पूरा देश कोरोनो जैसी महामारी की मार से आमजन परेशान हो रहा है देश के प्रधानमंत्री ने देश मे 21 दिन का लाकडाउन कर रखा है। इससे शहर मे जो लोग रोजाना कमाकर खानपान वालो पर अचानक संकट आ गया इसको ध्यान मे रखते हुए राजीव युथ क्लब तुरंत अपनी टीम के साथ मैदान मे उतरी ओर आमजन को राशन सामग्री घर घर पहुचने का काम तेज गति से कर रही है।क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला. राजकुमारकिराडू.उनकी टीम ने आज वार्ड 61 के काग्रेंस प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी के साथ मिलकर घर घर सामग्री वितरण की जिसमे बडा बाजार. सिगियो की चौक. शीतलागेट. नाईयो की गली. छबीली घाटी. लक्ष्मी नाथ मंदिर. हमालो की बारी. गोपेश्वर बस्ती आदि इलाको ये वितरण किया। टीम मे एडवोकेट शिव प्रकाश भादाणी. नवरतन भादाणी. भैरुरतन भादाणी. मांगीलाल भादाणी.रितिक भादाणी व अन्य ने राशन सामग्री वितरण मे सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *