भरतपुर के काउंटिंग सेंटर पर प्रवेश के दौरान लगातार कड़ी जांच की जा रही है। प्रत्याशी या अन्य कर्मचारियों को पूछताछ, कोविड नियमों की पालना किए जाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

राजस्थान राज्य के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए तीन चरणों के चुनाव की मतगणना चल रही है। पंचायत समिति सदस्यों के लिए गिनती में कांग्रेस के 619 भाजपा के 519 और 257 निर्दलीय जीत के साथ आगे चल रहे हैं। आरएलपी के खाते में 40, बसपा को 10 व एनसीपी को 2 सीटें आ चुकी हैं। जिला परिषद के लिए की जा रही वोटों की गिनती में जोधपुर जिला परिषद में कांग्रेस के एक प्रत्याशी को बढ़त मिली हुई है।

जोधपुर के ओसिया से शंभुसिंह खेतासर की पत्नी मदन कंवर चुनाव जीत गई हैं। खेतासर ने विधानसभा चुनाव में सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ा था। भरतपुर के वैर पंचायत समिति में गहलोत सरकार में मंत्री भजन लाल जाटव की पुत्रवधु साक्षी वार्ड नंबर पांच से चुनाव जीत गई हैं। जबकि सवाई माधोपुर में खंडार से विधायक अशोक बैरवा भी अपने बेटे संजय बैरवा को जिताने में सफल हुए हैं।

जगत सिंह की जीत का हल्ला, काउंटिंग सबसे अंत में

पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के पूर्व विधायक बेटे जगत सिंह के वार्ड की काउंटिंग को लेकर असमंजस पैदा हो गया है। भरतपुर से जिला प्रमुख के दावेदार बताए जा रहे जगत सिंह को 3228 वोटों से आगे बताया जा रहा था। अचानक जीत का हल्ला मचा तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंचने लगे। अब यह भी बताया जा रहा है कि उनके वार्ड की काउंटिंग सबसे अंत में की जाएगी।जानकारों का यह भी कहना है कि पंचायत समितियों में भरतपुर में बड़ी संख्या में निर्दलीयों की जीत हुई है। ऐसा जिला परिषद में भी हो सकता है। ऐसे में सरकार जगतसिंह की जीत की घोषणा सबसे अंत में कराना चाहती है, ताकि भाजपा की जीत का माहौल नहीं बन पाए और निर्दलीय उससे प्रभावित नहीं हो पाएं।

जयपुर जिला परिषद के 51 वार्डो में 128 उम्मीदवारों के वोटों की काउंटिंग दोपहर में शुरू हो चुकी है। इससे पहले 22 पंचायत समितियों में 442 वार्डो के लिए काउंटिंग तेजी से चल रही है। कई के परिणाम भी आ गए हैं।

जोधपुर में पॉलिटैक्निक कॉलेज में सभी पंचायत समितियों के चुनावों का परिणाम तेजी से आ रहा है। वोटों की गिनती चल रही है। बहुत बड़ी संख्या में सीटों के परिणाम भी सामने आ गए हैं।

भरतपुर में मतगणना श्री जया कॉलेज में चल रही है। पहली पारी में पंचायत सदस्यों की मतगणना की जा रही है। दूसरी में जिला परिषद सदस्यों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आज 37 जिला परिषद सदस्य और 12 पंचायत समिति की मतगणना हो रही है। भरतपुर की पंचायत समितियों में निर्दलीयों का बोलबाला चल रहा है।

सवाई माधोपुर में जिला परिषद व सातों पंचायत समिति के लिए मतगणना चल रही है। सुरक्षा इंतजाम के लिए मतगणना केन्द्र के आसपास 450 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है। परिणामों भी तेजी से आ रहे हैं।