इंस्पायर अवार्ड योजना में राजस्थान के 8027 स्टूडेंट्स के आइडिया सलेक्ट हुए हैं। इन्हें अपने इनोवेटिव आइडिया को डवलप करने के लिए दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 8 करोड़ 2 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे। प्रत्येक स्टूडेंट्स के खाते में 10-10 हजार रुपए जमा होंगे।

डीएसटी ने 15 अक्टूबर तक स्कूली बच्चों से आवेदन मांगे थे। देश के 29 राज्यों के 51,707 स्टूडेंट्स ने ईएमआईएएस पोर्टल पर अपने आइडिया अपलोड किए। इनमें सबसे ज्यादा 15.52% आइडिया राजस्थानी छात्र-छात्राअाें के सलेक्ट हुए हैं। 7395 आइडिया के साथ उड़ीसा नंबर दो पर रहा, जबकि कर्नाटक (6879) तीसरे स्थान पर रहा।
बीकानेर के 336 आइडिया सलेक्ट

राजस्थान में जयपुर के स्टूडेंट्स टॉप पर रहे। जयपुर के 942 स्टूडेंट्स के आइडिया सलेक्ट हुए हैं। राज्य में बीकानेर काे नौवां स्थान मिला। जिले के 336 बच्चों के आइडिया चयनित हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सहायक निदेशक डॉ.अशोक शर्मा ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्कूलों से 1.50 लाख स्टूडेंट्स ने अपने आइडिया नॉमिनेशन के लिए भेजे थे, जिसमें से 8027 का चयन हुआ है। पिछले साल राजस्थान चौथे नंबर पर था। 2019 में 25,444 स्टूडेंट्स ने अपने आइडिया अपलोड किए थे, जिसमें 2019 सलेक्ट हुए थे।

कक्षा 6 से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए है यह योजना

  • इंस्पायर अवार्ड योजना 2010 में शुरू की गई थी। इसमें कक्षा 6 से 10वीं के स्टूडेंट्स स्कूल के जरिए अपने आइडिया अपलोड कर सकते हैं। प्रत्येक स्कूल पांच आइडिया भेज सकता है। पहले यह योजना सिर्फ विज्ञान और गणित के स्टूडेंट्स के लिए थी। अब इसमें सभी सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स शामिल हैं।
  • देश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
  • योजना में जिला स्तर पर 10 हजार व राज्य स्तर पर 1 हजार आइडिया चयनित होते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे। चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी करवाई जाएगी।
  • इंस्पायर अवार्ड में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत किसी भी बैंक में हो एवं आवेदन करने से लेकर चयन होने के उपरांत कम से कम 3 माह तक सक्रिय होना चाहिए।

सलेक्टेड स्टूडेंट्स अब जिला स्तर पर अपने मॉडल प्रदर्शित करेंगे
इंस्पायर अवार्ड योजना में चयनित स्टूडेंट्स अब अपने आइडियाज को जिला स्तर पर मॉडल के जरिए प्रदर्शित करेंगे। जिला लेवल पर 10% मॉडल का राज्य स्तर के लिए चयन होगा। राज्य स्तर से 10% मॉडल का नेशनल के लिए चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित युवा वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रदर्शनी के लिए बुलाया जाता है।

^कोविड-19 के बावजूद राज्य के शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने रूचि लेते हुए इंस्पायर अवार्ड योजना में सबसे ज्यादा ऑनलाइन नॉमिनेशन किए। वही देश में सबसे ज्यादा चयनित भी राजस्थान से 8027 बाल वैज्ञानिक हुए हैं। प्रत्येक चयनित स्टूडेंट्स को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से ₹10 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सौरभ स्वामी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

टॉप फाइव स्टेट
राज्य आइडिया
राजस्थान 8027
उड़ीसा 7395
कर्नाटक 6879
बिहार 4108
आंध्र प्रदेश 3877
राज्य के शीर्ष 3 जिले
जयपुर 942
झुंझुनू 562
अलवर 531

पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रोत्साहन राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी थी। ताकि स्टूडेंट्स का इस ओर रुझान बढ़े।