देवेंद्रवाणी न्यूज़, बीकानेर।
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में रविवार रात वैन और ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे में वैन सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 की हालत गंभीर है। हादसा रविवार रात 10.15 बजे जहाजपुर में बनास नदी गोशाला चौराहा के पास हुआ। वैन में ड्राइवर समेत 14 लोग सवार थे। यह सभी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी घायलों को भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, ट्रेलर चालक फरार है।
थाना प्रभारी हरीश साखला ने बताया कि हादसे में अब तक एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वैन से सभी लोग अजमेर जिले के सांवर गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से रात में लौटते वक्त हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में कमलेश देवी, अंकुश, रामलाल खटीक, राजू की देर रात ही मौत हो गई थी। राजू वैन का डाइवर था। वहीं, एक युवक की सोमवार सुबह मौत हुई।
मां-बेटे की हुई मौत
मरने वाले लोग खटीक समाज से हैं। वह अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। इनमें शकरगढ़ गांव के मां-बेटे कमलेश देवी व अंकुश की मौत हो गई। वहीं, पीपलूद के रामलाल खटीक, झीकली गांव के रामचंद्र खटीक और वैन चालक राजू ने दम तोड़ दिया। सभी का सोमवार सुबह अपने-अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के बाद सड़क पर भी जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया।