बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के सटोरियों के ठिकानों लगाातर हो रही कार्यवाही से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब पुलिस के डर से अलग अलग साधन अपना रहे है। जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट सटोरियों को पकड़ा है। पुलिस को मुख्य द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन क्रिकेट सटोरियों को चलती गाड़ी में नेशनल हाईवे पर सट्टा करते हुए पकड़ा है। डुगरगढ़ पुलिस थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार की कांस्टेबल श्री राम, गोरख राम व राजवीर की आसूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और बुक चलाने वाले आरोपियों को पकड़ा। इस कार्रवाई में श्यामसुंदर तावनीया, जितेंद्र नाई और दिनेश कुमार मीणा को पकड़ा है। आरोपियों के ओमनी कार से 7 मोबाइल और लैपटॉप भी पुलिस ने बरामद किया है और पुलिस ने बताया कि एक काफी लंबे समय से सरदारशहर से लाइन लेकर बुक चलाते थे पूछताछ में यह आरोपियों ने स्वीकार किया है लैपटॉप में लंबा चौड़ा हिसाब मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।