प्रदेश भर के ब्लड बैंक प्रभारी कल बीकानेर में जुटेंगे

बीकानेर। ब्लड बैंक सोसायटी राजस्थान, संजीवनी ब्लड बैंक व जीवन ज्योति ब्लड बैंक की ओर से 17 फरवरी को बीकानेर के होटल हेरीटेज रिसोर्ट में ‘सीएमई ऑन ट्रांसफ्यूजन मेडीसीनÓ आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के ब्लड बैंक प्रभारी जुटेंगे और विशेषज्ञों के साथ सुरक्षित ब्लड के लिए नई तकनीक की जानकारी सांझा करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए ब्लड की जांच में नये शोध के बारे में ब्लड बैंक प्रभारियों को अवगत करवाया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक सचिव व पुरोहित ब्लड बैंक श्रीगंगानगर के संचालक विष्णु पुरोहित ने बताया कि सीएमई का शुभारंभ 17 फरवरी को सुबह 9 बजे होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एसएस अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में राजीव गांधी कैंसर हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर नई दिल्ली के ट्रांसफ्यूजन मेडिसीन के एचओडी डा. अमरदीप पाठक, ट्रांसफ्यूजन मेडिसीन मुम्बई की परामर्शदाता व कोकिला बेन धीरू भाई अम्बानी हॉस्पीटल मुम्बई ब्लड बैंक की पूर्व डायरेक्टर डा. निधी मेहता, फोर्टिस हॉस्पीटल जयपुर के डायरेक्टर डा. हिमांशु शर्मा, एनबीटीसी के डायरेक्टर डा. शोबिनी राजन, डा. एसएस अग्रवाल, संजय पारीक एडीसी जयपुर, ब्लड बैंक सोसायटी के अध्यक्ष डा. वीपी गुप्ता, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक जयपुर के डायरेक्टर डा. आरएम जायसवाल, कोटा ब्लड बैंक के डायरेक्टर डा. पीएस झा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर ब्लड बैंक के एचओडी डा. डीआर आर्य, मुंशीराम मित्तल ब्लड बैंक सीकर के डायरेक्टर डा. सुरेन्द्र सिंह के अलावा मित्रा इण्डस्ट्रीज के अविनाश मिश्रा व रेमी इण्डस्ट्रीज के विभोर सालानी भाग लेंगे। पुरोहित ने बताया कि ब्लड बंैक सोसायटी की ओर से हर वर्ष सीएमई का आयोजन करके रोगियों को सुरक्षित ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए नई तकनीक व भविष्य में रक्त को और अधिक सुरक्षित रख कर रोगियों का जीवन बचाने के लिए ब्लड बैंक प्रभारी चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने व रक्त की जांच में नई तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए ब्लड बैंक के प्रभारियों को जागरूक करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *