हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस रहेगी सख्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई। शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और मार्गों पर पुलिसकर्मी तैनात।
बीकानेर। नए साल का जश्न को लेकर पुलिस शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और चौराहों पर तैनात हो गई है। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिससख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त रवैया अपनाएगी।
जानकारी के मुताबिक शराब पीकर वाहन चलाने तथा सड़कों पर धमाल करने वालों पर पुलिसकी विशेष नजर रखेगी। वहीं बिना पूर्वानुमति के गली-मोहल्लों में देर रात तक डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसउपाधीक्षकों के साथ थाना प्रभारी भी जाब्तों के साथ गश्त पर रहेगें। सुरक्षा बंदोबश्तों के लिहाज से रात को शहरभर में पांच सौं से ज्यादा पुलिसजवानों को तैनात किया जा रहा है।
साथ ही अलग-अलग शिफ्ट में पुलिसअधिकारियों व जवानों की टीम भी चौराहों व मार्गों एवं प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी।
अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा ने बताया कि नव वर्ष के उल्लास के दौरान समाजकंटकों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के लिए टीमें गठित कर दी है।
हर जगह पर पुलिस का पर्याप्त बंदोबस्त रहेगा। कोई भी हुड़दंग करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच कर कार्रवाई करेंगे।