अवैध गुटखा-जर्दा, बीड़ी-सिगरेट बेच रहा रहा था,पुलिस ने की कार्यवाही

बीकानेर।पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगा है, दुकानें बंद हैं इसलिए पान और गुटखा की भी किल्लत है लेकिन ऐसा नहीं है कि जो पान और पान मसाला खाने वाले हैं उन्हें अभी तक कोई ख़ास दिक़्क़त हुई हो, बस दाम जरूर बढ़े है जो की स्थानीय स्तर पर कालाबाजारी के परिणाम है। शुक्रवार देर रात को जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा गठित जिला पुलिस स्पेशल टीम ने एक ऐसा मामला पकड़ा है, जिसने एक नई तस्वीर ही खड़ी कर दी है। टीम के प्रभारी रमेश सर्वटे ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खाने के पैकेट वितरित करने की आड़ में अवैध गुटखा-जर्दा, बीड़ी-सिगरेट बेच रहा है। लॉकडॉन चलते अच्छे-अच्छे लोगों ने गलत रास्ते अख्तियार कर लिए हैं। इस संबंध में बीछवाल पुलिस की सहायता से सुभाषपुरा क्षेत्र में पवन सोलंकी को धरदबोचा, जो अपनी मारुति वैन नंबर RJ07 CB 7406 में तानसेन, रजनीगंधा-तुलसी, गोल्ड फ्लैंक, मॉलबेरो आदि ब्रांड के गुटखा, जर्दा और सिगरेट को ब्लैक में बेच रहा था। उसने अपने साथ कुछ खाने के पैकेट भी रखे हुए थे। मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सर्वटे ने बतााय कि पवन सोलंकी ने खुद को दृष्टि क्लोसेस का संचालन बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *