चूरू जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 लाख 10 हजार रुपये की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह शराब पंजाब से गुजरात तस्करी की जा रही थी।

कार्यवाही का विवरण

दूधवाखारा पुलिस ने एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर शुरुआत में लकड़ी के गुटकों से भरा हुआ माल दिखा, लेकिन गहन जांच के दौरान गुटकों के पीछे छिपे 490 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के पाए गए।

तस्करों की पहचान

पुलिस ने ट्रक में सवार पंजाब के निवासी दिलीप कुमार राजपूत और बाड़मेर के निवासी जसराज जाट को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।

जप्ती और कानूनी कार्यवाही

पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है। बाजार में जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 43 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह कार्रवाई पुलिस की तस्करी पर रोक लगाने की सक्रियता को दर्शाती है और अवैध शराब कारोबार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।