बीकानेर। आर्थिक मामलों से जुड़े साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड ने बैंकों को अलर्ट कर दिया है। इसी का नतीजा है कि बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को कॉल या फिर मैसेज के माध्यम से फ्रॉड से बचने के उपाय बताते रहते हैं। इसके साथ बैंक खुद भी उपायो को अपनाकर अपना और अपने ग्राहकों के धन की रक्षा करते हैं। इस क्रम में पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी कार्य शैली एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल पीएनबी ने एक दिसंबर से कैश निकालने का नियम बदलने की घोषणा की है। हालांकि नियमों में आए बदलाव से ग्राहकों को बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैंक ने दावा किया है कि नया नियम बहुत ही सिक्योर और आसान होगा। अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।
क्या है नया नियम
पंजाब नेशनल बैंक एक दिसंबर से वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने वाला है। दरअसल, दस हजार से ज्यादा की निकासी करने पर आपको बैंक की नई पॉलिसी के ही हिसाब से चलना होगा। पीएनबी के अनुसार अब एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी पर आधारित होगी।
कैश निकालने की मोबाइल की जरूरत
पीएनबी का यह नया नियम रात 8.00 बजे से सुबह 8.00 बजे के बीच ही प्रभावी रहेगा। इसका मतलब यह है कि एक दिसंबर से रात 8 बजे के बाद बैंक से 10 हजार रुपए से ज्यादा निकालने पर ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी। इसलिए जरूरी होगा कि ग्राहक पैसा निकालने के लिए अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं।
दो और बैंकों पर लागू नियम
पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही यह पॉलिसी दो और बैंकों पर भी लागू होगी। ये ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों का बैंकों का विलय पीएनबी में हो चुका है। इन बैंकों में यह नियम एक अप्रैल 2020 से लागू होगा।
एसबीआई 24 घंटे दे रहा सुविधा
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक पहला ऐसा बैंक नहीं है, जो ओटीपी आधारित कैश निकासी की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक भी एटीएम से ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल सुविधा शुरू कर चुका है। एसबीआई ने यह सुविधा एक सितंबर 2020 में लागू की थी। हालांकि पीएनबी की यह सुविधा केवल एक टाइम लिमिट में होगी और एसबीआई ने इसको 24 घंटे लागू कर दिया है।