- जूनागढ़ के आस-पास उमड़ा जनसैलाब
- सडक़ के दोनों ओर खड़े रहे लोग
- चाक-चौबंद रहे सुरक्षाकर्मी
- मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा शहर
देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को बीकानेर में रोड शो किया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ पड़े। जूनागढ़ किले से गोकुल सर्किल तक की सडक़ के दोनों किनारे लोगों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ इस रोड शो में केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी खुली जीप में सवार रहे।
रोड शो के दौरान के लोगों ने मोदी-मोदी के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया। हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे। लोगों में पीएम मोदी को देखने का काफी उत्साह था। जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक लोगों का हुजुम था। रोड शो शुरु होने से पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में राम मंदिर का प्रतीक भेंट किया। इस दौरान सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है किे पीएम मोदी ने अपने रोड शो के जरिए भाजपा ने जिले की सातों विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को साधने की कोशिश की है। पीएम मोदी के इस रोड शो का मतदान दिवस से चार दिनों पहले होना, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रहता नजर आ रहा है।
वहीं प्रशासन की ओर से इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। शहर में सात धंटों तक यातायात व्यवस्था भी डायवर्ट रही।