बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शार्दूल मैदान में उमड़ी भीड़ से कहा कि भारत माता की जय का नारा इतनी जोर से लगना चाहिए कि आवाज सीमा पार पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का स्वागत स्थानीय लोक परंपरा के अनुसार भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पचरंगी साफा पहनाकर किया। जनसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और लोकजन शक्ति पार्टी जोकि दोनों एनडीए के घटक दल है, के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी भारी संख्या में रही।
सभा में श्रीकोलायत, श्रीडूंगरपुर, नोखा, अनूपगढ़, खाजूवाला, लूणकऱणसर और बीकानेर शहर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसमें महिलाओं की तादाद अच्छी संख्या में रही। बीकानेर की इस यात्रा की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए शहर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य व देहात भाजपा जिला अध्यक्ष व नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने पीएम को मां करणी की तस्वीर भेंट की। विजय संकल्प सभा के मंच का संचालन विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने किया।
सभा में उपस्थित हुए लोगों का डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने धन्यावाद ज्ञापित किया। आतंकवाद और मजबूत भारत के इर्दगिर्द चले पूरे भाषण में नरेंद्र मोदी ने कई बार सर्जिकल स्ट्राइक, डोकलाम, जैसे मुद्दों को दोहराया। उन्होंने कहा कि मजबूत सरकार आपकी वजह से बनी है। अगर आप कमल के निशान पर वोट नहीं देते तो 30 साल बाद देश को मजबूत सरकार नहीं मिलती। सरहदी इलाका होने के कारण अपने भाषण में बार-बार सेना के शौर्य और आतंकवाद के सफाये की बात करते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपको आतंकवादी के घर में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए या नहीं।
इस मौके पर उन्होंने बीकानेर में पानी की समस्या को भी उठाया और दावा किया कि भाजपा सरकार ने पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका, जिससे बीकानेर और राजस्थान को फायदा मिला। इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दो पर बात की। बीकानेर के रसगुल्लों का भी जिक्र किया तो पिछले चुनावों में राजस्थान की सभी सीटों पर भाजपा को जिताने के लिए मतदाताओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि यह एक कीर्तिमान है।
पीएम मोदी की इस सभा में हजारो लोग पहुंचे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का हेलीपैड पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, रिखबदास बोड़ा, जिला महामंत्री शहर पाबूदान सिंह राठौड़, मोहन सुराणा, दाऊलाल हर्ष, बंशीलाल तंवर, मोतीलाल हर्ष, चंपालाल गैदर, दिलीप सिंह राघव, सहदेव सिंह, किशन मोदी आदि ने गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। पीएम मोदी की सभा में लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, बीकानेर लोकसभा प्रभारी रामरतन कासनियां, बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धी कुमारी, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, लूणकऱणसर विधायक सुमित गोदारा, बाड़मेर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, रायसिंहनगर विधायक बलवीरसिंह लूथरा, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, लोकसभा सहसंयोजक सहीराम दुसाद, रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक गोपाल जोशी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, विस्तारक विजेन्द्र पूनिया आदि नेता मंच पर आसीन रहे।