पीबीएम अधीक्षक के घर में चाकू लेकर नकाबपोश युवक पहुंचा

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी. के. बैरवाल के घर में एक युवक चाकू लेकर घुस गया। गनीमत रही कि वो अपने इरादों में नाकाम रहा। गेट नहीं खुलने की वजह से यह युवक वापिस चला गया। इस संबंध में डॉ. बैरवाल ने अज्ञात युवक के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर शख्स की तलाश में जुट हुई है। यह वारदात दिवाली की रात्रि को डॉ. बैरवाल के पीबीएम अस्पताल कैम्पस स्थित निवास पर हुई है। बैरवाल ने बताया कि दिवाली की रात को नकाबपोश एक युवक अपने हाथों में दस्ताने पहने हुए उनके घर में घुस आया। बैरवाल ने बताया कि उसके हाथ में चाकूनुमा हथियार भी था। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं खुला तो उसने दूसरे रास्ते से घर में आने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका। इस घटना का पता उन्हें सुबह सीसीटीवी फुटैज देखा तो पता चला। प्रथमदृष्या यह युवक चोर था। चोरी के इरादे से बैरवाल के घर में घुसा था, लेकिन गेट नहीं खुलने की वजह से वापिस उसी रास्ते से बाहर चला गया। सदर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 458 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक जगदीश सिंह को सौंपी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *