‘पप्पू’ अब ‘परम पूज्य’ हो गए हैं : राज ठाकरे

राज ठाकरे

तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार के बाद एनडीए के घटक दल भी अब पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के व्यवहार और कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं। एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर शब्द बाण चलाए हैं।

मुम्बई। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई शानदार वापसी पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिन्हें विपक्षी दलों द्वारा ‘पप्पू’ बुलाया जाता था, वे अब ‘परम पूज्य’ (सबसे अधिक सम्मान पाने वाला) हो गए हैं।

एमएनएस प्रमुख का यह बयान बीजेपी शासित तीनों राज्यों में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद आया है।

राज ठाकरे ने कहा कि ‘गुजरात में राहुल गांधी अकेले थे, कर्नाटक और अब भी। अब पप्पू परम पूज्य हो गए हैं। क्या उनके नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाएगा, ये आप देख रहे हैं।’

इसके अलावा ठाकरे ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार के बाद उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के व्यवहार के कारण बीजेपी को हारना ही था।

उन्होंने कहा, यह तो होना ही था। पिछले 4 सालों में जिस तरीके से अमित शाह और मोदीजी ने व्यवहार किया। यह भारत के लिए लोगों के लिए पूरी तरह से साफ हो गया है कि वे सभी मोर्चों पर विफल हो चुके हैं और उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वे राम मंदिर का कार्ड खेल रहे हैं लेकिन लोग ज्यादा तेज हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *