एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैत्री मैच के पोस्टर का हुवा अनावरण

बीकानेर। D.I.S.S.A. संस्थान एवं योगाचार्य डॉ. पन्नालाल पुरोहित “आदमी” मेमोरियल ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वावधान में होने वाले एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैत्री मैच के पोस्टर और ट्रॉफी का अनावरण पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और अर्जुन अवर्डि मगन सिंह राजवी ने किया। इस मौके पर आयोजन सचिव भैरुरतन ओझा ने बताया की महिलाओं की खेलो में भागीदारी बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में प्रयास किए जा रहे है तथा बीकानेर जिले में पिछले काफी समय से महिला खिलाडियों की फुटबॉल में रुचि बढ़ी है उसी को ध्यान में रखते हुए शहरी परकोटे में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आगामी 20 नवम्बर को मगन सिंह राजवी फुटबॉल अकैडेमी और मालासर की महिला टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विक्रम सिंह राजवी, दिनेश ओझा, शिव कुमार शर्मा,भुवनेश पुरोहित, जितेंद्र पुरोहित, अरुण कल्ला, देवेंद्र सिंह भाटी, कार्तिक पालीवाल, कमरुद्दीन, गौतम ओझा, हितेश ओझा आदि आयोजन समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *