अजमेर, के बी.के. कोल नगर स्थित एक शॉप से एसी कॉपर वायरिंग चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोपी सीढ़ी के सहारे पीछे से चढे़ और वारदात अंजाम दी। पास ही लगे सीसीटीवी के मुताबिक आरोपी दो संदिग्ध लड़के है और वारदात के बाद सीढ़ी भी मौके पर ही छोड़ गए। गंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अम्‍बे बिहार कोलोनी बीके कोल नगर, अजमेर निवासी सिद्वार्थ प्रकाश गौड पुत्र विजय प्रकाश शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि जब वह सुबह दुकान गौड़ ई व्‍हीकल, बीके कोल नगर पहुंचा तो पिछले हिस्‍से में एक सीढी लगी हुई थी। इस पर जाकर देखा तो सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़कर ग्राउंड फलोर व प्रथम मजिल की एसी कॉपर वायरिग चोरी थी। आस पास के सीसीटीवी खोजने पर संदिग्ध दो लड़के नजर आए। आरोपी सीढ़ी वारदात स्‍थान पर ही छोड गए। यह वारदात रात 1.13 बजे से 1.37 बजे के बीच हुई। नुकसान करीब डेढ लाख रुपए का है। अत: कार्रवाई की जाए। गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बलदेव राम को सौंपी है।