ओलंपिक बॉक्सर विजेंदर ने मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी, एक झलक पाने के लिए पहुंचे हजारों ग्रामीण

बीकानेर, ओलंपिक में भारत के लिए मुक्केबाजी में मैडल जीतने वाले विजेंदर सिंह की उपस्थिति में बुधवार को लूणकरनसर में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लूणकरनसर से प्रत्याशी रहे विजयपाल बेनीवाल के नेतृत्व में यहां मैराथन के साथ ही रक्तदान शिविर भी लगा। दोनों ही आयोजनों में युवाओं ने काफी जोश के साथ हिस्सा लिया। लूणकरनसर के भगत सिंह चौक से कालू टोल नाके तक करीब दस किलोमीटर लंबी इस दौड़ में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। विजेंदर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को शुरू करवाया। इसके बाद से युवाओं ने दौड़ लगाई। पहले से कालू टोल नाके पर आयोजन से जुड़े लोग खड़े रहे। जिन्होंन सबसे पहले पहुंचने वाले धावकों के नाम दर्ज किए। अभी विजेताओं के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इसी दौरान एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया है, जिसमें युवा रक्तदान कर रहे हैं।

विजेंदर का जबर्दस्त स्वागत

लूणकरनसर में बॉक्सर विजेंदर सिंह का स्वागत करने वालों का तांता लगा रहा। कस्बे में प्रवेश करने के साथ ही जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान विजेंदर ने भगत सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का जोश व जज्बा भगत सिंह में था, वैसा ही जोश आज के युवा में होना चाहिए। देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए युवाओं का जोश सबसे महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *