बीकानेर। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सरकार ने पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों के थोक में तबादले किये, जिसमें बीकानेर के एसपी प्रहलाद सिंह को झुंझुनूं भेज दिया गया। अब बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा होंगी, प्रीति चंद्रा का भीलवाड़ा से बीकानेर तबादला हुआ है। हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन को बनाया गया है। इधर, सीकर एसपी गगनदीप सिंगला को एसीबी में एसपी बनाकर बीकानेर भेजा गया है, यह पद लंबे समय से खाली चल रहा था।