बीकानेर। नये आये आई जी प्रफुल्ल कुमार ने आज कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली । आई जी ने बड़े बाजार सहित शहरी क्षेत्र के अंदरुनी भाग में स्थिति का जायजा लिया।  इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह, पुलिस के अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारी साथ रहे ।

आई जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता घर से बाहर निकले तो उन्हें समझाया जाए कि कोरोना के चलते ये निर्णय आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए लिया गया और जनता पुलिस का सहयोग करे।